12वें नंबर पर रहा पाक, पूरी टीम ने संन्यास लिय

चार बार का वर्ल्ड कप हॉकी चैंपियन पाकिस्तान गुरुवार को कनाडा जैसी फिसड्डी टीम से भी



हार गया। कभी शहंशाह रही पाकिस्तान की हॉकी अर्श से फर्श पर आ गई। इस हार के बाद पूरी पाकिस्तानी हॉकी टीम ने संन्यास ले लिया है।

स्कॉट टपर द्वारा अतिरिक्त समय की समाप्ति से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल्डन गोल की बदौलत कनाडा ने पाकिस्तान को हरा कर अपनी पहली जीत दर्ज के साथ हीरो होंडा हॉकी वर्ल्ड कप में 11वां स्थान पाया।

पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में 12वें और आखिरी स्थान पर रही। पाकिस्तान की हॉकी का यह तो निश्चित रूप से यह काला दिन रहा ही, एशियाई हॉकी के लिए भी एक ऐसा बुरा दिन रहा, जिसकी टीस वह लंबे समय तक नहीं भुला पाएगी। पाकिस्तान की टीम पूरे टूर्नामेंट में केवल एकमात्र जीत लीग में स्पेन के खिलाफ ही हासिल कर पाई।

पाकिस्तान ने मैच में दो बार बढ़त ली, लेकिन कनाडा ने गजब का जीवट दिखाते हुए दोनों ही बार न केवल दो-दो की बराबरी पाई बल्कि मैच के 83वें मिनट में टपर के गोल्डन गोल की बदौलत मैच जीत लिया। इस मैच में पेनल्टी कॉर्नर पर यही अंतिम गोल हुआ।

रेहान बट और अख्तर अली की अगुवाई में पाकिस्तान की अग्रिम पंक्ति ने अच्छा आगाज किया । रेहान बट ने चौथे मिनट में गोल कर पाकिस्तान का खाता खोला। आठ मिनट बाद कोनोर ग्राइ स ने गोल कर कनाडा को एक-एक की बराबरी दिला दी। अली ने दूसरे हाफ के 11वें मिनट में मैदानी गोल कर पाकिस्तान को एक बार फिर बढ़त दिलाई। गब्बर सिंह के क्रास पर मैच के 58 वें मिनट में पियरसन ने गोल गर कनाडा को दो-दो की बराबरी दिला दी। दोनों टीमों को मैच में चार-चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के दो-दो के बराबर रहने के बाद अतिरिक्त समय की समाप्ति से दो मिनट पहले मिले मैच के आखिर पेनल्टी कॉर्नर पर टपर ने गोल कर कनाडा की नैया किनारे लगा दी।

पाक हॉकी के लिए शर्मनाक दिन :शाहिद अली

पाकिस्तान के कोच शाहिद अली ने अपनी टीम की कनाडा के हाथों हार के साथ वर्ल्ड कप में 12वें आखिरी स्थान पर रहने के बाद कहा, 'यह पाकिस्तान हॉकी के लिए शर्मनाक दिन है। हमने इतने ढीले प्रदर्शन की कतई उम्मीद नहीं की थी।'

पाक हॉकी टीम ने इस्तीफा दिया

मैच हारने के बाद पूरी पाक हॉकी टीम ने इस्तीफा दे दिया। सभी खिलाडियों ने एक साथ संन्यास ले लिया। इसके अलावा पाकिस्तानी सिलेक्शन कमिटी की भी छुट्टी कर दी गई है। हॉकी फेडरेशन ने पूरी मैनेजिंग टीम को बर्खास्त कर दिया है।
 
Top