Punjab News दो साल में 1000 मेगावाट सौर ऊर्जा पैदा करेगा प&#2306

पंजाब सरकार ने अमेरिका आधारित सन पावर कापरेरेशन और इंटरप्राइज बिजनसे सॉल्यूशन(ईबीएस)के सहयोग से आगामी 2 वर्षो में चरणबद्ध ढंग से 1000 मेगावाट बिजली पैदा करने के लिए सौर उर्जा पावर प्लांटों की एक श्रंखला स्थापित करने का फैसला किया है। यह फैसला शनिवार को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सन पावर कापरेरेशन और इंटरप्राइज बिजनेस सॉल्यूशन के संयुक्त शिष्टमंडल के साथ हुई एक उच्च स्तरीय बैठक दौरान लिया गया। बादल ने कहा कि वह शीघ्र ही केंद्रीय नवीनीकरण उर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला से मिलेंगे और नवीनीकरण उर्जा मंत्रालय की विभिन्न स्कीमों अधीन राज्य के लिए कुछ सौर उर्जा बिजली प्रोजेक्ट प्राप्त करेंगे। नेटवर्क स्थापित करने के लिए पेडा को निर्देश: मुख्यमंत्री ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव विश्वजीत खन्ना को राज्य में सन पावर और ईबीएस की भागीदारी से सौर उर्जा प्लांटों का नेटवर्क स्थापित करने के लिए राज्य उर्जा विकास एजेंसी (पेडा) के द्वारा एक व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बादल ने सन पावर और ईबीएस के प्रतिनिधियों को कहा कि वह सरकारी ईमारतों की छतों पर डेमो प्रोजेक्ट स्थापित करें जिनको इसी प्रकार बाद में जिला प्रशासकीय कॉम्पलैक्सों, वेयर हाउसिंग और मार्कफैड गोदामों सहित अन्य सरकारी इमारतों पर स्थापित किया जा सकेगा।
 
Top