गूगल ने चुराया कंटेंट, लगा 10 करोड़ का जुर्मा&

Bsg head banger

Bsg Head Banger
आप गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल किए बिना नहीं रहते लेकिन आपको हैरानी हो सकती है यह जानकर कि चोरी छिपे आंकड़े जुटाने की वजह से खुद गूगल पर ही 70 लाख डॉलर (10 करोड़ रुपये से ज्यादा) का जुर्माना लगा.
यह भी कल्पना से परे है कि ब्रिटेन के एक म्यूजियम में रखी 4000 साल पुरानी मूर्ति खुद ही घूम जाए. लेकिन ऐसा हुआ है. ऐसी ही कुछ दिलचस्प घटनाओं का ब्यौरा पेश है.
नक्शा बनाने की सेवा में निजी वाई-फाई हॉटस्पॉट से चोरी-छिपे आंकड़े लेने के लिए गूगल पर अमेरिका में 70 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया और कंपनी यह जुर्माना भरने को राजी हो गई.
कानूनी सुलह के तहत गूगल ने 12 मार्च को ऐलान किया कि वह 2008 और 2010 के बीच अमेरिका में स्ट्रीट व्यूव व्हीकल की ओर से संग्रह किए गए ई-मेल, पासवर्ड, वेब इतिहास और बाकी आंकड़े नष्ट कर देगा.
ब्रिटेन के मैनचेस्टर संग्रहालय में 4,000 साल पुरानी मिस्र की एक मूर्ति ने यहां के संरक्षकों को चौंका दिया. मूर्ति खुद ही 180 डिग्री पर घूमने लगी और सुर्खियों में आ गई.
1800 ईसापूर्व की यह 10 इंच लंबी मूर्ति एक ममी की कब्र से मिली थी और यह मैनचेस्टर म्यूजियम में 80 साल तक रही.
 
Top