जापानी पीएम की अमेरिका यात्रा और अंग्रेज&#2368

जापानी प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा से पहले उन्हें अंग्रेजी की ट्रेनिंग दी गई।
उनसे कहा गया कि जब आप अमेरिका में जापानी दूतावास में ओबामा से हाथ मिलाएं तो पूछे हाऊ आर यू (आप कैसे हैं) इस पर ओबामा कहेंगे की आई एम फाईन, एंड यू (मैं ठीक हूं, आप कैसे हैं) आप जवाब दीजिएगा- मी टू
इसके बाद की बातचीत को अनुवादक संभाल लेंगे
जापानी प्रधानमंत्री मोरी अमेरिका की यात्रा पर आए

उन्होंने हाऊ आर यू (आप कैसे हैं) की जगह पर पूछ लिया व्हू आर यू (आप कौन है)
ये सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन मुस्कुराते हुए जवाब दे ही दिया, (आई एम मिशेल्स हस्बेंड) मैं मिशेल का पति हूं
यह सुनकर जापानी पीएम बोले- मी टू
जापानी प्रधानमंत्री के यह बोलने पर दूतावास में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया....
 
Top