बंता की मुसीबत, किस पर चलाऊं गोली?

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
बंता की मुसीबत, किस पर चलाऊं गोली?
बंता सैनिक बन गया। उसे फौजी बैरक के प्रवेश द्वार पर पहरा लगाने के लिए नियुक्त किया गया। उसे सख्त आदेश मिला था कि बिना पर्ची लगाए किसी भी गाड़ी को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाए।

एक दिन फौज की एक गाड़ी दरवाजे पर आकर रुकी। बंता ने उसे रुकने को कहा। गाड़ी से आवाज आई, “मैं सार्जेंट हूं।”

बंता बोला “माफ करें आप की गाड़ी पर पर्ची नहीं लगी है। मैं आपको अंदर नहीं आने दे सकता।”

यह सुनकर अधिकारी अपने ड्राइवर पर चिल्लाया, “गाड़ी बढ़ाओ।”

बंता ने चीख कर जवाब दिया “रुक जाओ, मैं गोली चला दूंगा।”

अधिकारी फिर भी नहीं माना। उसने अपने ड्राइवर को फिर गाड़ी आगे बढ़ाने का आदेश दिया।

बंता गाड़ी की खिड़की के पास आ गया और अधिकारी से पूछा, “मैं अभी इस काम में नया हूं सर, आप ही बताइए इस परिस्थिति में मुझे आप पर गोली चलाना चाहिए या आपके ड्राइवर पर?”
 
Top