आखिरी बार रिंग में उतरेंगे फ्लायड मेवेदर

jassmehra

(---: JaSs MeHrA :---)
913827bbb8f30de1136fc84a97aa2a44_optimal-1.jpg


जेएनएन, नई दिल्ली। मौजूदा विश्व मुक्केबाजी चैंपियन फ्लायड मेवेदर जूनियर शनिवार को आखिरी बार लास वेगास में रिंग में उतरेंगे। इसके बाद वह पेशेवर मुक्केबाजी को अलविदा कह देंगे। उनका मुकाबला डब्ल्यूबीए वेल्टरवेट चैंपियन आंद्रे बर्टे से होगा।

मई में उन्होंने फिलीपींस के मैनी पैक्वे को हराकर वेल्टरवेट खिताब जीता था। इसे सदी का मुकाबला की संज्ञा दी गई थी। मेवेदर अपने करियर के 48 मुकाबलों में अब तक एक भी नहीं हारे हैं। अगर वह अपना आखिरी मुकाबला जीत लेते हैं तो हमवतन बॉक्सर रॉकी मारसियानो के 49-0 के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

मेवेदर और बर्टे के बीच होने वाले इस मुकाबले का सोनी सिक्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसका भारतीय समयानुसार रविवार की सुबह पांच बजकर 30 मिनट से सीधा प्रसारण होगा। इसके लगभग तीन घंटे तक चलने की संभावना है।
 
Top