आईसीसी रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर

preet_singh

a¯n¯i¯m¯a¯l¯_¯l¯o¯v¯e¯r¯
इंग्लैंड को सीरीज में हराकर दो स्थान उपर पहुंचा भारत



भारत ने इंग्लैंड से वनडे सीरीज जीतने के साथ ही आईसीसी रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। सीरीज से पहले वह पांचवें स्थान पर था। आईसीसी ने वीरवार को भारत-इंग्लैंड मैच के बाद वनडे रैंकिंग जारी की। ऑस्ट्रेलिया (131) और श्रीलंका (119) शीर्ष दो टीमें बनी हुई हैं। इसके बाद क्रमश: भारत (116), दक्षिण अफ्रीका (114) और इंग्लैंड (108) हैं।

भारत पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 3-0 से आगे है। अगर वह सीरीज के सभी मैच जीत लेता है तो उसके 118 अंक हो जाएंगे। सीरीज में एक मैच हारने पर उसके 115 और दो मैच हारने पर 113 अंक हो जाएंगे। दूसरी ओर, इंग्लैंड का सीरीज के बाद भी पांचवें स्थान पर रहना तय है। यदि वह बाकी बचे दोनों मैच जीत भी ले तो उसके 112 अंक ही होंगे, जो चौथे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से कम होंगे।

कोहली चौथे स्थान पर: वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली भारत के नंबर एक बल्लेबाज हैं। वे विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। महेंद्रसिंह धोनी पांचवें नंबर पर हैं। टॉप 10 में यही दो भारतीय हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले, एबी डिविलियर्स दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन तीसरे नंबर पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के ग्रीम स्वान पहले और न्यूजीलैंड के डेनियल वेटोरी दूसरे स्थान पर हैं। टीम इंडिया में शामिल गेंदबाजों में प्रवीण कुमार 20वें, आर अश्विन 36वें और रवींद्र जडेजा 38वें स्थान पर हैं।
 
Top