एशिया कप में दो मार्च को भिड़ेंगी भारत-पाक&#23

[JUGRAJ SINGH]

Prime VIP
Staff member
मुंबई: बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के कारण एशिया कप की मेजबानी पर अनश्चितता आज तब समाप्त हो गयी जब एशियाई क्रिकेट परिषद ने 25 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की.

मीरपुर और फतुल्लाह इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे जिसमें पारंपरिक उप महाद्वीपीय चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और मेजबान बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान की टीम पदार्पण करेगी जिसे 2009 के बाद ही वनडे मान्यता मिली है.

एससीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद अशरफुल हक ने ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘‘हमें दोबारा बांग्लादेश में एशिया कप की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है.’’

कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का शुरूआती मैच गत चैम्पियन पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 25 फरवरी को फतुल्लाह में खेला जायेगा. भारत अपने अभियान की शुरूआत 26 फरवरी को घरेलू टीम के खिलाफ करेगा. फाइनल आठ मार्च को मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जायेगा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यह सुनिश्चित करने के लिये 20 जनवरी को ढाका में सुरक्षा आकलन बैठक करेगी कि विश्व ट्वेंटी20 की मेजबानी यहां की जा सकती है या नहीं.

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान भी टूर्नामेंट में भाग लेगा, जिसके सुरक्षा कारणों से भागीदारी पर संदेह बना हुआ था.

क्रिकइंफों की रिपोर्ट के अनुसार हक ने कहा कि पाकिस्तानी टीम 22 फरवरी को ढाका में पहुंचेगी और अगले दो दिन तक ट्रेनिंग करेगी.

स्टार टीवी के पास टूर्नामेंट के प्रसारक अधिकार हैं. इस साल टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर खेला जायेगा. खेल प्रत्येक दिन भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे होगा. एशिया कप कार्यक्रम इस प्रकार है.

25 फरवरी: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
26 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत
27 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
28 फरवरी: भारत बनाम श्रीलंका
एक मार्च: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
दो मार्च: भारत बनाम पाकिस्तान
तीन मार्च: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
चार मार्च: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान
पांच मार्च: अफगानिस्तान बनाम भारत
छह मार्च: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
आठ मार्च: फाइनल, शेरे बांग्ला स्टेडियम.
 
Top