मैं यहां मस्*ती करने नहीं बल्कि जीतने आया ह&#2

jassmehra

(---: JaSs MeHrA :---)
268ff6197c6c7b705f8991be62407776_optimal-1.jpg


बर्मिंघम सिटी के पूर्व डिफेंडर रॉजर जॉनसन ने कहा कि इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) में खेलना बड़ा बड़ी चुनौती है, लेकिन इसे मैं हल्के में नहीं लूंगा। जॉनसन आइएसएल की पुणे सिटी टीम के सदस्य हैं। प्रीमियर लीग और चैंपियनशिप में करीब 500 मैच खेल चुके जॉनसन ने कहा कि वह भारत जीतने के लिए आए हैं और सिर्फ इंग्लैंड के बाहर पहली बार फुटबॉल खेलने का मजा लेने के लिए नहीं।

32 वर्षीय डिफेंडर ने कहा- यह करार मेरा करियर बढ़ाने या गिराने के लिए नहीं बल्कि कुछ नया करने के इरादे से किया है। मगर इसका मतलब यह नहीं कि मैं आईएसएल में मस्ती करने आया हूं। मैं यहा जीतने आया हूं।

पुणे सिटी ने आईएसएल के उद्धाटक संस्करण में छठां स्थान हासिल किया था और इस साल उसने बड़ा निवेश करते हुए टीम मजबूत की है। उन्होंने किसी भी पूर्व खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है। टीम के नए मैनेजर डेविड प्लाट ने विदेशी सितारों को टीम के साथ जोड़ा है, जिसमें निकी शोरे, दिदियर जोकोरा, तुनके सैनली, एड्रियान मुटु, येनड्रिक रुइज और रॉजर जॉनसन शामिल है।

जॉनसन ने भारतीय खिलाडि़यों के बारे में बात करते हुए कहा कि हर दिन इनके खेल में सुधार हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों के साथ खेलने से टीम में अच्छा संयोजन बनेगा। पुणे सिटी को अपना पहला मैच मुंबई सिटी एफसी से 5 अक्टूबर को खेलना है।
 
Top