बॉक्सर मेवेदर ने खरीदी 30 करोड़ की कार

jassmehra

(---: JaSs MeHrA :---)
mayweathercar7_14403859-1.jpg

trevita_1440395748-1.jpg

mayweathercar3_14403859-1.jpg

mayweathercar6_14403859-1.jpg




दुनिया के नंबर वन प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मेवेदर ने प्रति घंटा 402 किमी रफ्तार वाली 30 करोड़ रुपए की अल्ट्रा कार खरीदी है। इस कार की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब यह दुनिया में सिर्फ दो लोगों के पास ही मौजूद है, जिनमें से एक मेवेदर हैं। वे इसे जून से खरीदने की कोशिश में थे। मेवेदर ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर CCXR Trevita कार की फोटो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि मेवेदर के पास पहले से ही तीन फरारी और एक पोर्शे मौजूद है।

सोशल साइट पर क्या लिखा मेवेदर ने?
'मनी मैन' के नाम से भी मशहूर मेवेदर ने सिल्वर कलर की कोएनेग्सेग सीसीएक्सआर ट्रेविटा (Koenigsegg CCXR Trevita) के बोनट पर बैठ कर फोटो खिंचवाई है। फोटो के कैप्शन में 38 साल के इस एथलीट ने लिखा है, ''4.8 मिलियन डॉलर की मेरी नई कार।'' मेवेदर ने आगे लिखा, ''कोएनेग्सेग द्वारा बनाई गई ट्रेविटा कार दुनिया में केवल दो लोगों के पास है और इसमें दूसरा मैं हूं।''

क्या है कार की खासियत?
* मेवेदर की कार 2.9 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है।
* इसका इंजन 4800 सीसी का है। पॉवर 1018 bhp @ 7000 rpm है।
* इसकी मैक्सिमम स्पीड 250mph. (करीब 402 किमी प्रति घंटे) है।
* इस कार को मूल रूप से स्वीडन की कंपनी ने बनाया है। ट्रेविटा का मतलब होता है '3 वाइट्स'
* यह सुपर कार से भी कहीं आगे है, इसलिए इसे 'हायपर कार' की कैटेगरी में रखा जाता है।
कौन हैं फ्लॉयड मेवेदर?

* इसी साल 2 मई को लास वेगास में हुई 'फाइट ऑफ द सेन्चुरी' से मेवेदर ने करीब 22 करोड़ डालर कमाए थे।
* 'फाइट ऑफ द सेन्चुरी' में मेवेदर ने पकयाऊ को हराया था। हालांकि, रूल्स तोड़ने और मंजूरी फीस न चुकाने की वजह से मेवेदर से 'फाइट ऑफ द सेन्चुरी' में जीता गया वेल्टरवेट कैटेगरी का वर्ल्ड चैम्पियन खिताब छीन लिया है।
* मेवेदर फिलहाल अपने करियर की 49वीं फाइट की तैयारी कर रहे हैं। 12 सितंबर को वो बॉक्सर आंद्रे बेर्टो से भिड़ेंगे।
* फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, मेवेदर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी हैं।
* मेवेदर ने अब तक 48 प्रोफेशनल फाइट्स लड़ी हैं और उन्हें कोई हरा नहीं सका है।
* मेवेदर जी-5 प्राइवेट जेट के मालिक हैं। उनके बॉडीगार्ड्स दूसरे जेट प्लेन में सफर करते हैं।

मेवेदर के पास कितनी है प्रॉपर्टी?
साल में सिर्फ दो फाइट लड़ने वाले मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट हैं। फोर्ब्स की 2015 की लिस्ट के मुताबिक, मेवेदर की कुल कमाई करीब 1915 करोड़ रुपए है। पिछले चार सालों में तीसरी बार मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। इसमें से करीब 1819 करोड़ रुपए मेवेदर ने बॉक्सिंग के जरिए ही कमाए हैं। 2013 में 90 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। हैरानी वाली बात ये है कि मेवेदर एक भी ऐड नहीं करते हैं।
 
Top