‘बॉलीवुड पर शिवसेना का दबाव नहीं’- अभिषेक बच&#

अमृतसर. ‘फिल्म जगत पर शिव सेना का कोई दबाव नहीं है। मुझे पॉलीटिक्स बिलकुल समझ नहीं आती और न ही इसमें मेरी दिलचस्पी है।’ यह बात ‘नेशनल बिंगो नाइट’ गेम शो की दो दिवसीय शूटिंग के सिलसिले में शहर पहुंचे बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने कही। वह बुधवार को होटल एमके में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।


अच्छे मौकों की तलाश


अभिषेक ने कहा कि अब छोटा पर्दा छोटा नहीं रहा। एक्टर का काम एक्टिंग करना है, चाहे पर्दा कोई भी हो। उन्हें अच्छे मौकों की तलाश रहती है न कि पर्दे की च्वाइस।


वक्त बदला, सिनेमा बदला


पिता अमिताभ की फिल्मों से तुलना करने के सवाल पर जूनियर बच्चन ने कहा कि वह 70 का दशक था और आज 2010 चल रहा है। अब ऑडियंस में एक्सपोजर बढ़ गया है। वे अपनी इंट्रस्ट की चीजें देखना चाहते हैं। ‘थ्री इडियट्स’, ‘पा’, ‘माय नेम इज खान’ जैसी फिल्में इसका उदाहरण हैं। अब फिल्में 25 या 50 हफ्तों का कारोबार तीन या पांच दिनों में ही कर रही हैं। अभिषेक ने पायरेसी रोकने की अपील भी की।


कोई ड्रीम रोल नहीं


अभिषेक ने बताया कि उन्होंने अपने पापा की हर फिल्म अनेक बार देखी है, लेकिन अपनी शायद ही कोई फिल्म दोबारा देखी हो। उन्हें हमेशा लगता है कि वह बेहतर कर सकते थे। उनका कोई ड्रीम रोल नहीं है। वह अपने काम पर फोकस करते हैं। उन्हें इस बात का कोई प्रेशर नहीं है कि वे अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। जून माह में अभिषेक की फिल्म ‘रावण’ रिलीज होगी। इन दिनों वह ‘खेलें हम जी-जान से’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।
 
Top