राकेश रोशन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

फिल्म वितरक कुमार विजय सिंह ने 'काइट्स' फिल्म के निर्माता राकेश रोशन सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ पटना की एक अदालत में 1 करोड़ 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का परिवाद दायर किया है।

परिवाद में 'काइट्स' फिल्म के निर्माता और फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राकेश रोशन और सह निर्माता सुनैना रोशन, रिलायंस बिग इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चीफ फाइनेंस आफिसर शिलाशीष सरकार और कंपनी के मुख्य कार्यकारी कमल मीरचंदानी के नाम भी शामिल हैं।


कोर्ट में दिए गए परिवाद में आर्थिक हानि का जिक्र करते हुए श्रीसिंह ने लिखा है कि वह बिहार, झारखंड और नेपाल में फिल्म वितरण का काम करते हैं। ऋतिक रोशन एवं अन्य कलाकारों की फिल्म 'काइट्स' के वितरण का अधिकार पाने के लिए उनका राकेश रोशन के साथ एक समझौता हुआ था ।


समझौते के तहत सिंह ने उन्हें एक करोड़ 90 लाख रुपए का भुगतान भी किया था।समझौते के समय उनसे कहा गया था कि फिल्म हिंदी में है, जबकि बाद उन्होंने पाया कि उसके अधिकांश डायलाग अंग्रेजी में थे और ऐसा करके उनके साथ धोखाधड़ी की गई।


कुमार विजय सिंह ने कहा कि फिल्म के हिंदी भाषा में नहीं होने की वजह से उन्हें दर्शकों की नाराजगी तो झेलनी ही पड़ी साथ ही कई सिनेमाघरों से फिल्म को भी हटाना पड़ा, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
 
Top