माधुरी बनेंगी इंदिरा गांधी

बॉलिवुड से कुछ दूरी बना चुकीं माधुरी दीक्षित की जल्दी ही वापसी हो सकती है। सुना है कि अपनी नई फिल्म में वह इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी।




माधुरी दीक्षित भले ही शादी कर अमेरिका में सेटल हो गई हों, लेकिन उनका दिल अभी भी बॉलिवुड के लिए धक-धक करता है। तभी तो वह अक्सर अच्छे ऑफर्स तलाशती रहती हैं। बहरहाल अब सुनने में आया है कि उन्होंने हाल ही में एक प्रॉजेक्ट के लिए हामी भरी है और अगर सब ठीक रहा, तो इसके जरिए वह पर्दे पर इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी।

इस फिल्म को कृष्ण शाह बना रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धर्मेंद्र व जीनत अमान स्टारर जबर्दस्त ऐक्शन फिल्म 'शालीमार' दे चुके हैं। इस फिल्म के बाद बॉलिवुड से किनारा कर चुके कृष्ण शाह पिछले काफी वक्त से इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में बिजी थे। फिलहाल उन्होंने फिल्म का नाम 'मदर: अ इंदिरा गांधी स्टोरी' रखा है।

पिछले साल के अंत में जब उन्होंने स्क्रिप्ट का काम पूरा किया, तो उसके बाद से फिल्म के लीड चेहरे की तलाश करने लगे। फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, लीड रोल में शाह बॉलिवुड की किसी जानी-मानी हीरोइन को लेना चाहते थे और ऐसे में उन्होंने माधुरी दीक्षित को साइन किया। ग्लोबल अवॉर्ड के लिए नामित हो चुके कृष्ण शाह इस फिल्म को दो हिस्सों में बनाएंगे। कहा जा रहा है कि शाह ने 'मृत्युदंड' में माधुरी के अभिनय से प्रभावित होकर उन्हें इस फिल्म के लिए साइन किया है और इसके लिए वह बाकायदा उनसे अमेरिका जा कर मिले।

इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल या मई में शुरू होगी और फिल्म का बड़ा हिस्सा अमेरिका, ब्रिटेन व रूस की आउटडोर लोकेशंस पर फिल्माया जाएगा। कास्ट में अभी तक सिर्फ माधुरी दीक्षित का नाम ही फाइनल है और बाकी के चयन का काम चल रहा है। हालांकि इतना तय है कि फिल्म में बॉलिवुड और हॉलिवुड के कई जानेमाने चेहरे भी नजर आएंगे।

इसी के साथ शाह की प्लानिंग फिल्म को दो हिस्सों में बनाने की है। उनका कहना है कि इंदिरा गांधी जैसी शख्सियत को सीमित रीलों में समेटना मुश्किल है। फिलहाल, तो फिल्म को हिंदी/ अंग्रेजी मिक्स यानी हिंग्लिश में बनाने की प्लानिंग है, लेकिन इस मामले में बाद में कुछ बदलाव किया जा सकता है।
 
Top