फीकी रही आइफा की चमक

श्रीलंका में आइफा पुरस्कार में कल बड़ी हस्तियों की गैर मौजूदगी के कारण समारोह की चमक एकओर जहां फीकी रही वहीं थ्री इडियट्स ने 17 पुरस्कार जीतकर अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की। गत वर्ष सफलता के झंडे गाड चुकी थ्री इडियट्स ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्नी समेत लगभग सभी श्रेणियों में पुरस्कार जीते।

हालांकि इस दौरान कोलंबो के सुगाथादास स्टेडियम में कई नामी गिरामी हस्तियां गायब रहीं। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान पूर्व में किये गये वायदे के बावजूद आइफा में नहीं पहुंचे। अमिताभ बच्चन आइफा के ब्रांड अंबेसडर हैं और पिछले दस वषरें में वह इस समारोह में शामिल होने से नहीं चूके थे।


आइफा अवार्ड समारोह के दौरान नामांकित अभिनेत्नियां भी गायब थीं। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्नी के वर्ग में नामांकित सिर्फ करीना कपूर ही ऐसी अभिनेत्नी थी जो कोलंबो पहुंची थीं। एक अवार्ड देते हुये अभिनेता शत्नुघ्न सिन्हा ने कहा कि धमकियों से नहीं डरने वालों और आइफा पहुंचने वालों का मैं आभार प्रकट करता हूं।


ज्ञातव्य है कि श्रीलंका के तमिल अल्पसंख्यकों का भारत के तमिल समूह के साथ सांस्कृतिक संबंध है और इस संगठन ने आइफा अवार्ड समारोह का विरोध किया था। दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग ने भी आइफा में शामिल होने वाले कलाकारों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।


आइफा की तैयारियों के लिये श्रीलंका ने 40 लाख डालर खर्च किये थे। श्रीलंका को उम्मीद थी कि उसे अच्छा मीडिया कवरेज मिलेगा और तमिलों के खिलाफ युद्ध के बाद उसे अपनी छवि सुधारने का मौका मिलेगा। आइफा में सलमान खान और रितिक रोशन की मनमोहक प्रस्तुति ने जान डाल दी।
 
Top