गांधी जी की राह पर शकीरा

गांधीजी के सिद्धांतों को मानने वाले यूं तो दुनिया भर में हैं। लेकिन लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया में गांधीजी का नया फैन मिला है।



वह हैं जवां दिलों पर राज करने वाली पॉप सिंगर शकीरा। इस वेन एवर... गर्ल का कहना है कि मैं महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलती हूं। शकीरा के मुताबिक, गांधी कहते थे कि अगर आप दुनिया में परिवर्तन देखना चाहते हैं, तो पहले आप को स्वयं को बदलना होगा और मैं उनके सिद्धांतों पर चलती हूं।

सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने और बच्चों की उन्नति के लिए दुनिया भर में किए गए कामों की वजह से इस सिंगर को हाल में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने सम्मानित किया है। अपनी संस्था बेयरफुट फाउंडेशन के जरिए बच्चों के लिए काम कर रहीं शकीरा ने अपने इस पुरस्कार को हिंसा और अत्यधिक गरीबी का सामना कर रहे बच्चों को समर्पित किया है। इस एनजीओ का एक ही मकसद है दुनिया के कोने-कोने तक बच्चों को शिक्षित करना।

शकीरा को वर्ल्ड सोशल जस्टिस डे के दिन सम्मानित किया गया। काले हाई हील जूतों, जीन्स और ग्रे टी शर्ट और ब्लैक जैकिट में आईं पॉप सिंगर के स्वागत के लिए हॉल में लाल टीशर्ट पहने बच्चे और बड़े इकट्ठा थे। उन्हें सम्मानित करते हुए आईएलओ के महानिदेशक जुआन सोमाविया ने कहा कि शकीरा हम सबके लिए प्रेरणादायक उदाहरण हैं और सभी को उनकी राह पर चलना चाहिए।

पॉप सिंगर ने कहा कि बच्चों पर इनवेस्ट करने का मतलब है कि अपने सामूहिक भविष्य पर निवेश करना। अगर बच्चे को बचपन में अच्छी शिक्षा, पोषण और केयर मिले तो बड़े होकर वह समाज को बेहतर आजीविका, स्वास्थ्य, मजबूत नातेदारी और हायर प्रॉडक्टिविटी मुहैया कराता है। बचपन में मैंने गरीबी को देखा है। उस माहौल ने सामाजिक न्याय के मेरे विजन को आकार दिया। एक ऐसी दुनिया जहां हर बच्चा सम्मानजनक जीवन यापन कर सके और अच्छी शिक्षा के जरिए अपने सपने साकार कर सके।
 
Top