करीना गांव को चमकाएगी सोलर एनर्जी से

ऐक्ट्रेस करीना कपूर उर्फ बेबो ने मध्य प्रदेश के चंदेरी गांव के लोगों को 3 लाख रुपए दिए हैं। यह उन्होंने वहां सोलर प्लांट लगाने के लिए दिए हैं। उम्मीद



है कि दो महीने में बिना बिजली वाला यह गांव बिजली की रोशनी से चमक उठेगा।

3 इड्यिट की प्रोमोशन के दौरान आमिर खान और फिल्म यूनिट के अन्य साथियों के साथ करीना चंदेरी गई थीं। यह चंदेरी साडि़यां बनाने के लिए मशहूर गांव है। वहां के बुनकरों ने उन्हें हाथ की बुनी हुई काले व सुनहरे रंग की चंदेरी साड़ी भेंट की थी, जिसे उन्होंने बाद की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहना भी था।

उन्होंने गांव वालों के साथ डिनर भी किया था और उनकी इस कला की जम कर तारीफ भी की थी।

इस दौरान करीना ने देखा कि वहां लाइट है ही नहीं। इस कारण बुनकरों को बहुत दिक्कत होती है और मोमबत्ती की कम रोशनी में उन्हें अपने काम निपटाने पड़ते हैं। इसे देखकर उसने सोच लिया था कि यहां लाइट का इंतजाम करना है।

उन्होंने कहा: यह एक मामूली रकम है। लेकिन इससे यहां दो महीने के अंदर सोलर प्लांट लग जाएगा जिससे यहां लाइट की समस्या दूर हो जाएगी। मैं बॉलिवुड के अपने कई मित्रों से बात कर चुकी हूं। सभी इस काम में आगे आ रहे हैं। देश में हजारों गांव बिना लाइट के हैं। हम सब को तो रौशन नहीं कर सकते, लेकिन जितना भी कर सकते हैं जरूर करेंगे, आखिर ये सभी हमारे देश का हिस्सा हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर करीना की यह एक खूबसूरत शुरुआत है।
 
Top