'अवतार' को पछाड़ 'द हार्ट लॉकर' बेस्ट फिल्म

अमेरिकी डायरेक्टर कैथरीन बिगेलो की इराक वॉर पर बेस्ड फिल्म 'द हर्ट लॉकर' ने ब्रिटिश अकैडमी ऑफ फिल्म ऐंड टेलिविजन आर्ट्स (ब



ाफ्टा) अवॉर्ड समारोह में धूम मचा दी है। 'द हर्ट लॉकर' ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्शन का खिताब जीत लिया है।

बिगेलो को आठ कैटिगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसमें से उन्होंने छह में अवॉर्ड जीता। मजेदार बात यह है कि अवॉर्ड की बड़ी दावेदार मानी जा रही साइंस फिक्शन मूवी 'अवतार' के हाथ दो अवॉर्ड स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स और प्रॉडक्शन डिजाइन के अलावा कुछ खास नहीं आया। 'अवतार' के डायरेक्टर कैथरीन के पूर्व पति जेम्स कैमरन हैं।

कैथरीन ऐसी पहली महिला हैं, जिन्हें जंग के दौरान बमों को बेकार करने के काम में जुटे इलीट सैनिकों पर बनी अपनी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का खिताब मिला है। रविवार रात बाफ्टा समारोह में अमेरिकी ऐक्टर डस्टिन हॉफमैन से बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड लेते हुए कैथरीन ने कहा कि यह अवॉर्ड हमारी कल्पना से परे है। हमें इसका यकीन नहीं था। हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

'द हर्ट लॉकर' ने ऑरिजिनल स्क्रीन प्ले, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग और साउंड का खिताब भी अपने नाम किया है। इसके अलावा, कॉलिन फिर्थ को 'अ सिंगल मैन' के लिए बेस्ट ऐक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया, जबकि कैरी मुल्लिगन को 'ऐन एजुकेशन' फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया।
 
Top