‘क्या यही मेरा देश है’-प्रिटी जिंटा

बॉलीवुड अदाकारा प्रिटी जिंटा वैसे हमेशा खुश दिखाई पड़ती हैं लेकिन इस समय वे कुछ व्यथित हैं। कुछ वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक विसंगतियों पर अफसोस और आश्चर्य जताते हुए बॉलीवुड की अदाकारा प्रिटी जिंटा ने सवाल उठाया है कि ‘क्या यही मेरा देश है।’

ट्विटर पर प्रिटी ने अपने ट्वीट में सवाल पूछा है कि ‘क्या कोई व्यक्ति एक ईमानदार पुलिस अधिकारी या सच्चे राजनीतिज्ञ को जानता है। अगर वह जानता हो तो कृपा करके मुझे बताएं, मुझे खुशी होगी। हम जिस दौर में रह रहे हैं, वह स्तब्ध कर देने वाला है। आज के दौर को देखकर महात्मा गांधी भी आज आंसू बहा रहे होंगे।’

प्रिटी ने आगे लिखा है कि ‘भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के घाव 25 साल बाद भी नहीं भरे जबकि वारेन एंडरसन अमेरिका में आराम फरमा रहा है। आखिर इस देश के नेता कहां हैं। क्या वे नोट गिन रहे हैं।’ व्यवस्था पर प्रहार करते हुए प्रिटी ने आगे लिखा है कि ‘हरियाणा में बड़े पुलिस अधिकारी महिला का यौन उत्पीड़न करते हैं। मुंबई के पुलिस अधिकारी किसी पीड़ित की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर देते हैं। गोवा में हत्या के एक मामले में एक राजनीतिज्ञ आरोपी है। यह सब देखकर बड़ा ही अफसोस होता है कि...क्या यही मेरा देश है।’

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रिटी जिंटा एक थाने में शिकायत दर्ज करवाने के लिए गई हुई थी लेकिन इसके लिए उन्हें काफी परेशान होना पड़ा था।
 
Top