गूंगे-बहरे हीरो बनेंगे रणबीर

सफलता के घोड़े पर सवार रणबीर कपूर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। अब वह थोड़ा अलग हटकर रोल करके वाहवाही लूटना चाहते हैं। खबर है कि



वह अनुराग बासु की आने वाली फिल्म में एक गूंगे और बहरे इंसान का रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि रणबीर बतौर हीरो इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले 'ब्लैक' में संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट भी रह चुके हैं। इस दौरान उन्हें गूंगे-बहरों के तमाम इंस्टिट्यूट विजिट करने का मौका मिला और रानी मुखजीर् के साथ भी काफी वक्त बिताने को मिला। इसलिए माना जा रहा है कि रणबीर को इस रोल को निभाने में कोई खास परेशानी नहीं होगी।

आपको बता दें कि गूंगे बहरे इंसान का रोल कर रहे रणबीर अपनी बात को इशारों की बजाय म्यूजिक से समझाएंगे, जैसे कि 1970 में आई फिल्म 'सरगम' में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने जयाप्रदा के लिए किया था। जहां संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म 'ब्लैक' में एक भी गाना नहीं रखा था, वहीं अनुराग का हीरो म्यूजिक के माध्यम से ही अपनी बात कहेगा। जाहिर सी बात है कि फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के लिए यह अपनी लाइफ का सबसे बड़ा चैलेंज होगा। वह कहते हैं, 'दूसरी फिल्मों में गाने हीरो के डायलॉग्स के सप्लिमेंट होते हैं, लेकिन यहां रणबीर की भावनाओं को म्यूजिक के द्वारा सामने लाना होगा।'
 
Top