क्या क्या कर जाते हैं ये मशहूर लोग....

बॉलिवुड में फिल्में बनती बहुत हैं, लेकिन चलती बेहद कम हैं। ऐसे में दर्शकों को थिएटर तक खींचने के लिए बॉलिवुड स्टार्स कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते



हैं। वे न सिर्फ फिल्म के गेटअप में प्रमोशनल ऐक्टिविटीज में हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि हॉर्स रेसिंग और कैरम जैसे गेम्स में हिस्सा लेने से भी नहीं हिचकते:


दिनोंदिन बढ़ती फिल्मों की संख्या को देखते हुए फिल्म स्टार्स और निर्माता अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। यह उनकी मजबूरी भी है, वरना बॉक्स ऑफिस पर उनके पिछड़ने का खतरा बना रहता है। आजकल फिल्मों के प्रमोशन के लिए कैरक्टर ट्रेंड सबसे ज्यादा चलन में है। जी हां, अब फिल्मी सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म में अपने कैरक्टर जैसा ही लुक बनाकर लोगों के सामने आते हैं। पिछले कुछ महीनों में तमाम बॉलिवुड सितारे कुछ इसी अंदाज में अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते नजर आए।

युवा दिलों की धड़कन कटरीना कैफ पिछले दिनों आई अपनी फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के प्रमोशन के लिए बार्बी लुक में हेयर बैंड लगाकर रैंप पर शो स्टॉपर बनकर उतरीं। इसी तरह 'पा' की रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन अपनी सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चूड़ीदार कुर्ता-पजामा पहने नजर आए। दूसरी ओर, विद्या बालन भी अपनी फिल्म 'इश्किया' के प्रीमियर से लेकर टीवी शो और इंटरव्यू तक, सभी जगह 'इश्किया' लुक वाली साड़ी पहनकर बाल खोले नजर आईं। अपने इस अंदाज से उन्होंने दर्शकों को तो लुभाया ही, फैशन पंडितों को एक बार फिर अपनी ओर निगाहें घुमाने के लिए मजबूर कर दिया।

वैसे, यह नया ट्रेंड नहीं है। आमिर खान अपनी फिल्म 'गजनी' की रिलीज के पहले अपने फैंस के बाल काट चुके हैं, तो शाहरुख 'ओम शांति ओम' में रैंप पर चल चुके हैं। हालांकि तीसरे खान सलमान खान अपनी फिल्मों के प्रमोशन को गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन अब वह भी इसे गंभीरता से लेने लगे हैं। मार्केट में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए सलमान ने भी यह टोटका अपनाना शुरू कर दिया है। वह न सिर्फ फिल्म प्रमोशन को सीरियसली लेने लगे हैं, बल्कि उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो रहे हैं।

पिछले दिनों 'वीर' की रिलीज के दौरान उन्होंने मुंबई में एक हॉर्स रेस में हिस्सा लिया। सल्लू कहते हैं, 'ट्रेंड का हिस्सा बनना जरूरी है। दरअसल, अगर आप किसी को हरा नहीं सकते, तो बेहतर है कि उससे हाथ मिला लीजिए। पहले मेरे प्रड्यूसर और पीआर मैनेजर मुझे फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए कहते थे, लेकिन मैं उनकी परवाह नहीं करता था। आजकल मैं ऐसा करता हूं, क्योंकि समय बदल गया है।'

हाल ही में फिल्म आई है 'स्ट्राइकर'। फिल्म की रिलीज से पहले उसके प्रमोशन के लिए सिद्धार्थ ने कई जगह कैरम खेले। आखिर क्यों? ऐक्टर सिद्धार्थ कहते हैं, 'कैरम हर घर में खेला जाता है, इसलिए हर इंसान इससे जुड़ा हुआ है। चूंकि मेरी फिल्म इसी पर आधारित है, इसलिए मैंने कैरम को अपनी फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा बनाया।'

ऐक्टर भरत डाभोलकर फिल्म प्रमोशन के ऐसे तरीकों को बहुत अच्छा मानते हैं। वह कहते हैं, 'मैंने अब तक फिल्म प्रमोशन के जितने तरीके देखे, यह उनमें से बेस्ट है। अपने कैरक्टर के गेटअप में ऑडियंस के बीच जाने से स्टार को उनसे घुलने-मिलने में आसानी होती है। अपनी फिल्म 'पा' की रिलीज से 15-20 दिन पहले अभिषेक ने नेताओं वाली ड्रेस पहननी शुरू कर दी थी, जिससे लोगों को आइडिया हो गया कि फिल्म में अभिषेक किस तरह के रोल में होंगे और यह भी वह फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। दूसरी ओर, सलमान का हॉर्स रेस में हिस्सा लेना भी फिल्म प्रमोशन ही लग रहा था, क्योंकि आमतौर पर सलमान को हॉर्स रेसिंग का हिस्सा नहीं माना जाता।'

ऐड गुरु प्रहलाद कक्कड़ का मानना है कि अगर कोई स्टार फिल्म के कैरक्टर के गेटअप में दर्शकों के बीच जाता है, तो उसे दर्शकों को अपने प्रति आकर्षित करने में हेल्प मिलती है। वह कहते हैं, 'अगर किसी ऐक्टर के पास अपने कैरक्टर के गेटअप में दर्शकों के बीच जाने का मौका है, तो उसे जरूर ऐसा करना चाहिए। इससे ऑडियंस उसे ज्यादा पसंद करते हैं। फिल्मों की रिलीज के बीच दर्शक उस स्टार से सीधे तौर पर जुड़ जाते हैं। आमिर का दर्शकों के बाल काटना 'गजनी' का पर्याय बन गया और हम अब तक उसकी चर्चा कर रहे हैं।'

यही नहीं, शाहरुख का पिछले कुछ महीनों में हर जगह 'माई नेम इज खान' कहना, अरशद वारसी का शेव बनाने से इनकार और सिद्धार्थ का कैरम खेलना साबित करता है कि कैरक्टर ट्रेंड अभी और आगे जाने वाला है!
 
Top