ऑल इज नॉट वेल: आमिर ने दिया इस्तीफा

लगता है कि बॉलिवुड के 'खान' आजकल कॉन्ट्रॉवर्सीज का खूब हिस्सा बन रहे है। ताजा खबर के अनुसार किंग खान के बाद अब परफेक्शनिस्टखान यानी आमिर खान अपने एक बयान के कारण विवादों से घिर गए हैं। इस बार खबर बी टाउन को दो हस्तियों के आपसी टकराहट की है। खबर के मुताबिक अब पंगा हुआ है आमिर और बी टाउन के जाने माने गीतकार-राइटर जावेद अख्तर के बीच।

गौरतलब है कि कॉपीराइट कानून में प्रस्तावित संशोधन पर फिल्म जगत के कुछ वर्गों की ओर से आलोचना का सामना कर रही सरकार ने, मुद्दों की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों की एक कमिटी गठित की थी। इसमें फिल्म ऐक्टर आमिर खान भी शामिल थे।

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने फिल्म ऐक्टर आमिर खान, प्रड्यूसर मुकेश भट्ट, गीतकार जावेद अख्तर, पटकथा लेखक अंजुम, डायरेक्टर विशाल भारद्वाज सहित 10 विशेषज्ञों की एक कमिटी बनाई थी। इस कमिटी का गठन रविवार 14 फरवरी को किया गया था।

हुआ हूं कि कपिल सिब्बल के साथ हुई बैठक में आमिर और जावेद अख्तर के बीच जमकर तू तू- मैं मैं हुई। खबरों के मुताबिक अपने को सुपीरियर मानने वाले आमिर खान ने मंगलवार देर शाम अपना इस्तीफा एचआरडी मिनिस्ट्री को फैक्स कर दिया है। इस्तीफे में उन्होंने साफ जिक्र किया है कि वह इस तरह कड़वाहट भरे माहौल में उनके लिए काम करना संभव नहीं होगा। इसकी पुष्टि बॉलिवुड़ के अघोषित प्रवक्ता के रूप में विख्यात महेश भट्ट के ट्वीट से भी होती है। भट्ट साहब ने ट्विटर पर लिखा है कि यश चोपड़ा ने उन्हें फोन करके बताया है कि आमिर खान कपिल सिब्बल द्वारा कॉपीराइट मुद्दे को सुलझाने के लिए बनाई गई कमिटी से रिजाइन कर दिया है।

अब हम आपको बताते है कि उस बैठक के दौरान ऐसा क्या हुआ कि आमिर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने इस्तीफा देकर अपनी भड़ास निकाली। इस बैठक में लेखकों की अगुवाई कर रहे थे जावेद अख्तर और प्रड्यूसर्स की ओर से मौजूद थे आमिर खान। कपिल सिब्बल की एचआरडी मिनिस्ट्री की ओर से आयोजित फिल्म प्रड्यूसर्स, गीतकार और लेखकों की मीटिंग में आमिर का कहना था की एक गाना हिट होता है क्योंकि उसे एक बड़े स्टार पर फिल्माया जाता है। पर आमिर के इस बयान पर गीतकार जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए कहा, 'आमिर आपका पहला हिट गाना था पापा कहते हैं क्या उस गाने ने आपको स्टार बनाया या फिर आपकी वजह से वो गाना इतना हिट हुआ।'

फिल्म की कमाई में लेखकों और गीतकारों की हिस्सेदारी के मुद्दे पर आयोजित इस बैठक में आमिर, अपनी बात पर अड़े रहे और उन्होंने कहा कि किसी गाने को हिट कराने में सबसे ज्यादा योगदान उस स्टार का होता है जिस पर वह गाना फिल्माया जाता है।

आमिर खान के इस बयान पर अब जावेद अख्तर सीधे आमिर खान पर व्यक्तिगत हमला कर दिया। जावेद ने कहा 'आपका सबसे ज्यादा योगदान और कुछ नहीं बल्कि बस दखलअंदाजी होता है। हम लोग हर दम के लिए आपके शुक्रगुजार रहेंगे अगर आप इस तरह का योगदान अपने ही पास रखें। आप अगर योगदान ना करें तो हम ज्यादा अच्छा काम करते हैं न कि आपकी दखलंदाजी से काम अच्छा होता है।'

पर आमिर भी कहां चुप बैठने वालों मे से हैं। उन्होंने जावेद अख्तर की बात का जवाब देते हुए कहा कि मुझे तो लगता है कि किसी फिल्म में किसी गीतकार से ज्यादा योगदान फिल्म की कहानी लिखने वाले का होता है। बस आमिर का यह कहना था कि जावेद अख्तर ने उनकी दुखती रग ही दबा दी। उन्होंने कहा कि तब तो चेतन भगत के लिए बहुत अच्छा है। गौरतलब है कि आमिर की थ्री इडियट्स को लेकर लेखक चेतन भगत ने स्टोरी क्रेडिट की मांग की थी।
 
Top