प्रीति जिंटा को 5 घंटे थाने में बिठाए रखा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने मुंबई पुलिस के विरुद्ध खासी नाराजगी जताई है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें पु



लिस पर पूरा भरोसा है और वह न्याय मिलने का इंतजार करेंगी। प्रीति की नाराजगी की वजह यह है कि वह एक शिकायत दर्ज कराने गई थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें 5 घंटे तक थाने में बिठाए रखा पर उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की।

इससे परेशान प्रीति ने ट्विटर नेटवर्किंग साइट के जरिए मुंबई पुलिस के प्रति अपनी नाराजगी जताई है। इस खूबसूरत एक्ट्रेस का कहना है कि वह एक आम आदमी की तरह अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहती थीं। वरना वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात को सभी तक कहीं और अधिक आसानी से पहुंचा सकती थीं।

पर आखिर प्रीति की शिकायत क्या है? पता चला है कि शिकायत गुजरे जमाने के मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कमाल अमरोही की प्रॉपर्टी को लेकर है। जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर कमाल अमरोही का स्टूडियो है। इसके मालिकाना हक को लेकर कमाल अमरोही के बेटों में मुकदमा चल रहा है। प्रीति ने इस स्टूडियो में भी पैसा लगा रखा है।

वह कमाल के एक बेटे शानदार अमरोही को सपोर्ट कर रही हैं। इसी सिलसिले में वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई थीं कि शानदार अमरोही को दूसरे पक्ष की ओर से जो धमकियां मिल रही हैं उस पर पुलिस कार्रवाई करे।

प्रीति ने लिखा है, 'एक सामान्य नागरिक की तरह मैं थाने में गई। पुलिस ने मुझे 5 घंटे तक बिठाए रखा, चाय पिलाती रही, पर एफआईआर नहीं दर्ज की। पुलिस का कहना है कि यह सरासर दीवानी मामला है, इसमें वे कुछ नहीं कर सकते। अगर मामला फौजदारी का होता तो वे फौरन मामला दर्ज कर लेते।

उधर खार पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विश्वनाथ ने सान्ध्य टाइम्स को बताया कि प्रीति जिन्टा उनके थाने में आई थीं। वह सीधे बड़े साहब के पास चली गईं। वहां उनसे क्या बात हुई यह उन्हें नहीं पता।
 

chief

Prime VIP
This is what she tweeted:

Spent 5 hours at d Khar police station! Phew ! Must say d cops were great.Offered me tea,more tea & more tea! D fight 4 justice has begun !

Trying 2 fight 4 justice as a normal citizen & not as a star! As a star all i have 2 do is a press conference & spill d beans. Its time to

test d system & c where v stand as normal law abiding citizens ! I have a feeling dis battle will turn into a war ! God help me :-)

Trying to lodge an FIR for the past 10 days ! I guess i have to follow the system, so be it ! I still have faith in the police though !

Theft, Fraud and Forgery is not a civil matter ! It is a criminal offence. I dont understand why it is taking so long to file an FIR ?

Winners never quit and quitters never win ! I will not give up and fight for what is right ! Keeping a journal now to see the progress :-)

Got out of khar police station once more ! Phew ! Waiting outside the DCP bandra office ! So much for filing an FIR ! 12 days now ! Wow !

Got out of khar police station once more! Waiting outside d DCP bandra office! So much 4 filing an FIR! 12 days now! Back 2 khar station !
 
Top