अब भूतों को 3 डी में दिखाएंगे रामू

फिल्म 'रण' में मीडिया की अंदरूनी हकीकतों से लोगों को रूबरू कराने के बाद 'अंडरवर्ल्ड स्पेशलिस्ट' डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अब 3डी के मैदान में कूदने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि रामू ने इस बार अंडरवर्ल्ड की जगह एक भुतहा कहानी चुनी है।




रामू कहते हैं कि यहां कई ऐसी चीजें हैं, जिनमें संभावनाओं की तलाश की जरूरत है। 3डी फिल्मों के साथ इंटरनैशनल मार्केट बहुत अच्छा कर रहा है। दुनियाभर में इस तकनीक से बनी फिल्मों की मांग बढ़ रही है।

3डी फिल्मों के बढ़ते चलन को देखते हुए रामू फिलहाल एक हॉरर कहानी पर 'वॉर्निंग' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। संभवत: यह देश की पहली हॉरर 3डी फिल्म होगी।

हालांकि अभी सब कुछ तय नहीं है और रामू भी ज्यादा खुलासे से बच रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि रामू की यह फिल्म वाकई लोगों को थिएटरों पर खींच पाएगी या फिर थिएटरों पर भूतों का ही राज होगा!
 
Top