क्या ईश्वर दानवीय प्रवृत्ति को रोकना चाह&#2340

क्या ईश्वर दानवीय प्रवृत्ति को रोकना चाहता है पर उसमें समर्थ नहीं है? इसका मतलब वह सर्वशक्तिमान नहीं है.

क्या वह समर्थ है, परन्तु रोकना नहीं चाहता? इसका मतलब वह ऐसा अनिष्ट चाहने वाला है जिसके इरादे ठीक नहीं.

क्या वह समर्थ भी है और रोकना चाहता भी है? तो फिर दुष्ट प्रवृत्तियां (अराजकता) आती कहाँ से है?

क्या वह न तो सामर्थ्यवान है और न ही बुरी वृत्तियों को रोकना ही चाहता है? तो फिर उसे ईश्वर क्यों कहते हो?
Epicurus (341 BC – 270 BC) यूनानी फिलासफर
 

Mahaj

YodhaFakeeR
Re: क्या ईश्वर दानवीय प्रवृत्ति को रोकना चाह&#

My all time favorite The Epicurus, got the epic in his name
 

kit walker

VIP
Staff member
Re: क्या ईश्वर दानवीय प्रवृत्ति को रोकना चाह&#

all is balancing act of God. Net result is balanced.
 
Top