jhooti shaan

झूठी शान


एक दूसरे से उँचा दिखने को सभी मैं लगी होढ़
किसी तरह से शान बढ़ जाए सब लगाए जोड़

पैसे वालो को देख देख क्यो हो रहा बेचैन
दिन भर तू रहे परेशान चिंता मैं डूबी रैन

बड़ाने को अपना लेवेल फिर तू लेगा कर्ज़
इस चक्कर मैं तू मत पड़ना ये बुरा है मर्ज

औरो के देख ठाट तेरी भी बढ़े ज़रूरत
तनखावा से बात बने ना फिर लेगा तू रिसवत

घर वाले भी रहे खुश करे तेरी तारीफ
सब को रोब से बोले तू कही का चीफ

मत भूल एक दिन जब क़ानून के लगेगा हाथ
तेरे अपने मूह फेरेंगे ना कोई देगा साथ

तेरे सुख के सब है साथी खूब करेगे मज़ा
तेरा कोई साथ ना देगा जब पाएगा सजा

तू जैसा है ठीक है अपने को पहचान
मत कर आडॅमबर मानस दिखाने को झूठी शान

बता रहा राजीव एक बात तू मेरी मान
जितनी लंबी चादर तेरी पेर उतने ही तान



डॉक्टर राजीव श्रीवास्तवा
 
Top