मेरे गीत

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
मेरे गीत
मेरे गीत नहा गंगा में
अपना धर्म निबाहते हैं
बिरजू धनिया खेतों में जा
खून बहाते जब अपना
रूखी सूखी गले उतारें
देखें सपनों पर सपना
मेरे गीत लोरियाँ गा गा
माँ का फर्ज़ निभाते हैं
अमराई में गंध बौर की
बिखरा दे जब तरुणाई
डाल डाल पर कोयल कूके
पल पल में गूँजे शहनाई
मेरे गीत झूम कर गाते
सबकी तर्ज़ सुनाते हैं
कोरी आँखों रात बिता कर
कोरे कागज़ रंग डाले
पोर पोर में पीर समाई
पड़े उँगलियों में छाले
मेरे गीत जहाँ भी जाते
सबका दर्द बटाते हैं
--११ जनवरी २०१०​
 
Top