बचकर रहना

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
बचकर रहना
चारों ओर रेंगते विषधर
बचकर रहना
इनसे बढ़कर मानुष का डर
बचकर रहना
भले लोग ही बसे यहाँ हैं
इन भवनों में
रोज फेंकते हैं ये पत्थर
बचकर रहना

ज़हर बुझी है इनकी वाणी
कपट कवच है
छल-प्रपंच है इनका बिस्तर
बचकर रहना

कदम-कदम पर फूलों का भ्रम
फैलाते हैं।
छुपे हुए फूलों में नश्तर
बचकर रहना

चंदन-वन को राख किया है
इन लोगों ने
अब आए ये वेश बदलकर
बचकर रहना

अंगारों पर चलकर हमने
उम्र बिताई
ढूँढ न पाए हम अपना घर
बचकर रहना
 
Top