जो दूर बहुत चाँद के हालों की तरह था

~¤Akash¤~

Prime VIP
पत्थर था मगर बर्फ के गलों की तरह था
एक शख्स अंधेरों में उजालों की तरह था

ख्वाबो की तरह था न ख्यालों की तरह था
वो इल्म-ऐ-रियाजी के सवालों की तरह था

उलझा हुआ ऐसा की कभी हल हो नहीं पाया
सुलझा हुआ ऐसा के मिसालों की तरह था

वो मिल तो गया था मगर अपना ही मुक़द्दर
शतरंज की उलझी हुई चालों की तरह था

वो रूह में खुशबू की तरह हो गया तहलील
जो दूर बहुत चाँद के हालों की तरह था
 
Top