ऐ खुदा यह बता कहाँ है वोह रास्ता

ऐ खुदा यह बता कहाँ है वोह रास्ता
जहाँ मुझे मिल सके चैनो अमन की आस्था
जहाँ पे हो एक मज़ब प्यार की हवा चले
दुनिया के ज्हमेले से जिसका दूर तक न वास्ता
ऐ खुदा यह बता कहाँ है वोह रास्ता

मुकदर की लकीरों का न हो कोई वास्ता
न दुःख आए न गम लगे न कोई जुलम सहे
किस्मत जिस देश में बन्दे की गुलाम रहे
मनन चाहे वोह ज़िन्दगी करने का हो होंसला
ऐ खुदा यह बता कहाँ है वोह रास्ता

जिस जहां में मुद्रा का कोई मोल न हो
प्यार की चीज़े मिले प्यार ही बटता दिखे
मोहब्बत के बाज़ार में इबादत का गहना मिले
इक दुसरे का हाथ थाम चलने का हो होंसला
ऐ खुदा यह बता कहाँ है वोह रास्ता

जन्नत चाहे न देखी हो जन्नत जैसा खवाब है
इक जन्नत मांगता हूँ मेरे मन की दाब है
एन आँखों से देख कर ऐसी ही दुनिया बसा
और देखा दे मुझे उस जन्नत का रास्ता
उस जन्नत का रास्ता
 
Top