उम्र की चादर की

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
उम्र की चादर की

बुक्कल मारकर
बैठी है लड़की
नीम उजाले में
इन्तज़ार का स्वेटर
बुनती जाती है
आंखें टिकी हैं
उम्र कुतरती सलाइयों पर
फिर भी फन्दे हैं कि
छूट छूट जाते हैं
उम्र
फूटे घड़े के पानी की तरह
बूंद बूंद कर रिसती रहती है
लड़की
अधूरे स्वेटर की पीड़ा
उम्र के हर मोड़ पर
चुपचाप सहती है ।

24 जून 2007
 
Top