उन का नाम

Arun Bhardwaj

-->> Rule-Breaker <<--
- गुलाम रब्बानी ताबा

आज किसी ने बातों बातों में , जब उन का नाम लिया
दिल ने जैसे ठोकर खायी , दर्द ने बढ़कर थाम लिया

घर से दामन झाड के निकले , वहशत का सामान न पूंछ
यानी गर्द -ए -राह से हमने , रखत -ए -सफ़र का काम लिया
[वहशत =fear/anxiety; गर्द -ए -राह =dirt of the street; रखत -ए -सफ़र =things needed on a journey]

दीवारों के साए -साए , उम्र बितायी, दीवाने
मुफ्त में तनासानी -ए -गम का अपने पर इलज़ाम लिया
[तनासानी -ए -गम =to carry the burden of sorrow]

राह -ए -तलब में चलते चलते , थक के जब हम चूर हुए
ज़ुल्फ़ की ठंडी छाँव में बैठे , पल दो पल आराम लिया .
[राह -ए -तलब =path of desire/want]

होंठ जलें या सीना सुलगे , कोई तरस कब खाता है
जाम उसी का जिस ने यारों , जुर्रत से कुछ काम लिया ,
[जुर्रत =boldness]
 
Top