अगर सफ़र में

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
अगर सफ़र मे

अगर सफ़र में मेरे साथ मेरा यार चले,
तवाफ़ करता हुआ मौसमे बहार चले।
लगा के वक्त को ठोकर जो ख़ाकसार चले,
यकीं के क़ाफ़िले हमराह बेशुमार चले।
अगर नवाज़ रहा है तो यूँ नवाज़ मुझे,
कि मेरे बाद मेरा ज़िक्र बार बार चले।
ये जिस्म या है कोई पैरहन उधार का है,
यहीं सम्हाल के पहना, यहीं उतार चले।
ये जुगनुओं से भरा आसमाँ जहाँ तक है,
वहाँ तलक तेरी नज़रों का इख़्तियार चले।
बसेक शर्त है छोटी-सी इस मुसाफ़िर की,
जो तुम नहीं तो सफ़र में तुम्हारा प्यार चले।
 
Top