सुब्ह नौ की है तू रौशनी भी सनम,

सुब्ह नौ की है तू रौशनी भी सनम,
चौदवीं रात की चांदनी भी सनम,

रोज रातों को, ख्वाबों में आना तेरा,
आशिक़ी भी है, आवारगी भी सनम,

पैरहन और खुशरंग हो जाएगा,
कासनी हो अगर, ओढ़नी भी सनम,

फर्क कुछ भी नहीं, है अमल एक ही,
नाम पूजा का है, बन्दगी भी सनम,

सौ बरस तक जियो, क्या दुआ दें जहाँ,
मौत से कम नहीं, ज़िन्दगी भी सनम,

जाँ गई तो गई, आबरू भी गई,
ले गई नर्क में, ख़ुदकुशी भी सनम,

यूँ फसाने तो लिखता रहा है ‘रक़ीब’,
अब वो करने लगा, शाइरी भी सनम,

By Satish Shukla “Raqeeb”
 
Top