भारत आएगी बीएमडब्ल्यू की दमदार एसयूवी

अगर आप भी बीएमडब्ल्यू कारों के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल अगले साल की शुरूआत के साथ ही बीएमडब्ल्यू भारत में अपनी बेहतरीन स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल यानि एसयूवी ‘एक्स3 क्रॉसओवर’ लांच करने जा रही है। इस कार में 4 सिलिंडर का दमदार डीजल इंजन लगा होगा। इस के साथ ही कंपनी इसका पेट्रोल वर्जन ‘एक्स3 ड्राइव35आई’ भी भारत में लांच करेगी, जिसमें 6 सिलिंडर का इंजन लगा होगा। एक्स3 के यह दोनों वैरिएंट्स ‘फोर व्हील ड्रावर फीचर’ से लैस हैं। यानि यह एसयूवी चुटकियों में हवा से बातें करने लगेगी। इनका डिजाइन भी बेहद खास है। इसका लुक मेट्रोपोलिटन कस्टमर्स को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।


इन दोनों एसयूवी को ‘फ्लैट फ्रंट और हाई रियर प्लेटफॉर्म’ पर तैयार किया गया है। जिससे सड़क पर ज्यादा रफ्तार में चलते हुए भी आपको काफी अच्छी पकड़ मिलेगी। इनका इंटीरियर भी काफी बेहतरीन है। इसके साथ ही अगर आप कहीं सैर सपाटे के लिए जा रहे हैं, तो लगेज ले जाने के लिए भी इसमें काफी स्पेस दिया गया है। लेकिन एक्स3 सीरिज की इन दोनों एसयूवी की कीमतों के बारे में फिलहाल बीएमडब्ल्यू की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है।
 

Attachments

  • bmwxcrossrover_258_g.jpg
    bmwxcrossrover_258_g.jpg
    12.3 KB · Views: 178
Top