बीएमडब्ल्यू पर भारी पड़ी मर्सिडीज

'MANISH'

yaara naal bahara
मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू, जर्मनी की इन दोनों लग्जरी कार कंपनियों का भारत में जलवा है। लेकिन इस साल की शुरूआत के सात महीनों में, बिक्री की रेस में मर्सिडीज ने बीएमडब्ल्यू को हरा दिया है। बीते सात महीनों में मर्सिडीज की बिक्री में 79.3 फीसदी का उछाल आया है। मर्सिडीज ने इस साल अब तक कुल 2,921 कारें बेचीं है। वहीं जनवरी से जुलाई महीने के बीच में बीएमडब्ल्यू ने कुल 2,718 कारों की बिक्री की है।


पिछले साल बीएमडब्ल्यू ने मर्सिडीज से ज्यादा कारों की बिक्री की थी। 2009 में, साल भर के दौरान बीएमडब्ल्यू ने 3,619 कारों की बिक्री की थी। वहीं मसिर्डीज ने 3,247 कारें बेची थीं। लेकिन अब इन दोनों कार कंपनियों को भारत के लग्जरी कार बाजार में एक और चुनौती मिलने वाली है। दरअसल जर्मनी की ही लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने इस साल जनवरी से जुलाई के बीच भारत में 1,535 कारें बेचीं है। और एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में ऑडी की बिक्री और बढ़ेगी।
 
Top