आ रही है ट्वीट करने वाली कार

न्यूयार्क। यदि आपकी कार ट्विटर पर आपको संदेश दे अब अंधेरा हो गया है हेडलाइट जला लें तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी। कार आपको यह संदेश भी देगी कि आगे ट्रैफिक जाम तो नहीं है या फिर कहीं तूफान की आशंका तो नहीं है।

यह कल्पना नहीं बल्कि हकीकत है। अमेरिका में फोर्ड कंपनी ने फिएस्टा मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है और कुछ समय बाद इसे सड़कों पर उतारने की योजना है। कंपनी के इंजीनियर टेस्ट राइड के दौरान कार को कैलिफोर्निया ले गए और रास्ते में कार ने ट्विटर पर ऐंट्री दी, लाइट जला लीजिए, अंधेरा छा रहा है। और तो और ट्विटर पर विजिट करने वालों को यह भी पता चला कि कार का मूड काफी अच्छा था क्योंकि सड़क काफी चौड़ी थी और ट्रैफिक भी नहीं था।

साफ्टवेयर लिंक करेगा वेब को

कंपनी के एक इंजीनियर जॉय रार्क, जो कि इस पहली यात्रा में शामिल थे, ने बताया कि कार में ऑटोमैटिक ब्लाग नाम का साफ्टवेयर लगाया गया है। यह साफ्टवेयर कार की गति, मौसम आदि की जानकारी इकठ्ठी करने में सक्षम है। कार में जीपीएस भी लगा हुआ है। और साफ्टवेयर इन जानकारियों को वेब पर आने वाली जानकारियों के साथ लिंक करता है। वास्तव में यह साफ्टवेयर ही इन संदेशों को प्रसारित करेगा।

दोस्तों की जानकारी भी देगी कार

ट्विटर एप्लिकेशन के अलावा इंजीनियरों ने फोर स्क्वायर नाम के एक दूसरे साफ्टवेयर का भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह रास्ते में आने वाले सभी पर्यटन केंद्रों की जानकारी देगा और इनके फोटो भी भेजेगा। कार में मिशीगन विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा विकसित किया गया साफ्टवेयर भी लगाया गया है, जो सवारों को कार के रास्ते के इर्द गिर्द रहने वाले उनके दोस्तों की लोकेशन बताएगा। कुल मिलाकर कार हमेशा ऑन लाइन रहेगी और रास्ता आराम से कट जाएगा।
 
Top