बीएमडब्ल्यू अमेरिका में करीब दो लाख कारे&#2306

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
महंगी कारें बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी बीएमडब्ल्यू ने शुक्रवार को कहा कि बीएमडब्ल्यू और रॉल्स रायस ब्रांड की अपनी कारों में ब्रेक की खराबी के चलते वह अमेरिका में 1,98,000 कारें वापस लेगी।
जर्मनी के इस ऑटोमोबाइल्स समूह के प्रवक्ता ने कहा कि दुनियाभर से वापस ली जाने वाली कारों की संख्या 3,45,000 तक बढ़ सकती है।
म्यूनिख स्थित इस कंपनी ने कहा कि सितम्बर महीने में कम्पनी की बिक्री पिछले महीने के मुकाबले 16 प्रतिशत बढ़ी है।
पेरिस मोटर शो के दौरान बीएमडब्ल्यू के प्रमुख नॉर्वेट रेथोफोर ने कहा समूह को इस साल के पहले नौ महीनों में बीएमडब्ल्यू, मिनी और रॉल्स रायस ब्रांडों की बिक्री बढ़ने की दर दोहरे अंकों में रहने की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, "तीसरी तिमाही में कारों की बिक्री हमारे अनुमान से ज्यादा बढ़ी है।"
कम्पनी की बिक्री में यह वृद्धि तेजी से विकास करने वाले देशों के बाजारों से मजबूत मांग के चलते हुई है
 
Top