टाटा आगे, ह्युंदे पीछे

टाटा की लखटकिया ‘नैनो’ कंपनी के लिए बेहद लकी साबित हो रही है। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली नैनो की बिक्री के सहारे, टाटा मोटर्स पैसेंजर कारों की श्रेणी में बिक्री के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। ह्युंदे मोटर्स को पछाड़ते हुए टाटा ने इस जगह को हासिल किया है। कोरिया की दिग्गज कार कंपनी ह्युंदे को पिछले कुछ साल से देसी कार बाजार में नंबर दो का रुतबा हासिल था। लेकिन जून में टाटा मोटर्स को जबरदस्त बिक्री के सहारे अब ये जगह मिल गई है। और इस शानदार बिक्री में नैनो और इंडिगो का काफी बड़ा योगदान है।


जून महीने के दौरान घरेलू बाजार में टाटा की बिक्री में 63.2 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने इस दौरान 27,811 कारों की बिक्री की जबकि एक साल पहले यही आंकड़ा 17,939 था। वहीं ह्युंदे की घरेलू बिक्री में इस दौरान केवल 18.9 फीसदी की तेजी आई। ह्युंदे ने 27,336 कारें बेचीं जबकि पिछले साल इसी दौरान कंपनी की 23,016 कारें बिकीं थीं। हालांकि टाटा मोटर्स और ह्युंदे के बीच बिक्री का अंतर बहुत बड़ा नहीं है। ह्युंदे के मुकाबले टाटा ने 435 कारें ही ज्यादा बेची हैं।


पहले पायदान पर मारूति सुजुकी का जलवा अभीं भी बरकरार है। जून महीने में मारुति ने 72,812 कारें बेचीं। और इसकी बिक्री में 17.9 फीसदी का उछाल आया है।
 
Top