बिना पेट्रोल-डीजल के चलेगी ये कार

'MANISH'

yaara naal bahara
अगर आप अपने कार में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते खर्च से परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल अमेरिका के एक शख्स ने ऐसी कार बना दी है जिसे चलाने के लिए ना तो पेट्रोल, ना डीजल और ना ही किसी दूसरे इंधन की जरूरत है। बल्कि ये कार इंसानी ताकत से चलेगी। जी हां, जिस तरह साइकिल का पैंडल घुमाने पर साइकिल चलती है ठीक उसी तरह इस कार में भी पैंडल दिया गया है। लेकिन आपको ये जान कर हैरानी होगी कि पैंडल से चलने वाली ये कार 60 मील प्रति धंटे की तफ्तार से दौड़ सकती है।


अमेरिका के चार्ल्स ग्रीनवुड नाम के शख्स ने इस कार को तैयार किया है। ग्रीनवुड पिछले 40 सालों से एक ऐसी कार बनाने में जुटे थे जिसे चलाने के लिए किसी इंधन की जरूरत ना पड़े। इस कार पर एक साथ चार लोग सवार होकर पैंडल घुमाएं तो आसानी से यह कार अपनी पुरी रफ्तार में दौड़ने लगेगी। लेकिन अगर कोई अकेला ही इस कार को चला रहा हो तो उसकी सहुलियत के लिए इसमें इलेक्ट्रीक बैट्री पावर भी मौजूद है। ग्रीनवुड का दावा है कि इसे चलाना इतना आसान की उम्रदराज लोग भी इसे आसानी से चला लेंगे।


सबसे अच्छी बात यह है कि जल्दी ही इस कार का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा। तब इस खुली कार के उपर छत भी लगाई जाएगी। और दूसरी कारों की तरह ही इसमें एयरबैग, म्युजिक सिस्टम, जीपीएस जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद होंगी। अगले साल इसकी बिक्री शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस कार कीमत 10,000 पाउंड यानी करीब 7.2 लाख रुपए होगी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 100 से ज्यादा लोगों ने अभीं से ही यह कार बुक करवा ली है।
 
Top