मर्सिडीज ने लांच की 65 लाख की कार

'MANISH'

yaara naal bahara
लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की जानी-मानी कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में ई क्लास का नया वैरियंट ‘ई 350 कैब्रियोले’ लांच कर दिया है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 64.5 लाख रूपए है। यह ‘फोर-सीटर कनवर्टेबल’ कार है। यानि सिर्फ एक बटन दबा कर आप इसे ओपन कार में कन्वर्ट कर सकते हैं।


कैब्रियोले में इंजन भी काफी दमदार लगाया गया है। इसमें 3498 सीसी का 6 सिलिंडर का इंजन लगा है। इस कार की अधिकतम स्पीड 250 किमी प्रति धंटा है। यही नहीं सात सेकेंड से भी कम समय में कैब्रियोले 100 किमी प्रित धंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कैब्रियोले में ओपन एयर फिल्टर ड्राईव जैसा एडवांस फीचर्स भी दिया गाया है। इस फीचर के जरिए अगर आप आपनी कार को ओपन मोड में भी चला रहे हैं तब भी आपकी आंखों में धूल बिल्कुल नहीं आएगी।


कैब्रियोले के लांच के मौके पर मर्सिडीज बेंज इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विल्फ्रेड ऑल्बोर ने कहा कि इस नई लांच के बाद ग्राहकों के पास ई क्लास में ज्यादा ऑप्शन हो गए हैं। ई क्लास में पहले से ही मर्सिडीज की दो कारें- ई क्लास सलून और ई क्लास कूपे मौजूद हैं। यानी कैब्रियोले ई क्लास में तीसरी वैरिएंट है। कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय ग्राहकों को यह कार काफी पसंद आएगी।
 
Top