मारुति उतारेगी 5 cng मॉडल

अगर महंगा पेट्रोल आपकी परेशानी का सबब बन रहा है तो आपके लिए खुशखबरी है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार वैगन आर का सीएनजी वर्जन लांच करने की तैयारी में है । उम्मीद है कि कंपनी अगले तीन महीने में वैगन आर का सीएनजी वैरिएंट सड़कों पर उतार देगी। जानकारों के मुताबिक सीएनजी वैगन आर की कीमत मौजूदा मॉडल की कीमत से 70,000 रुपए ज्यादा होगी। इतना ही नहीं, सूत्रों की मानें तो मारुति अलग अलग क्लास में सीएनजी के कम से कम पाँच मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है। इनमें अल्टो, ईको, एस्टिलो और एसएक्स4 के सीएनजी मॉडल शामिल हो सकते हैं। मारूति कंपनी पिछले 2 सालों से सीएनजी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और अब यह लगभग तैयार है। मारुति ने सेफ्टी स्टैंडर्ड्स से कोई समझौता ना करते हुए सीएनजी वैरिएंट्स के लिए ज्यादातर पार्ट्स यूरोप, अमेरिका और जापान से इंपोर्ट किए गए हैं।

बीते अप्रैल महीने में मारूति ने न्यू जेनेरेशन वैगन आर 2010 लांच किया था जिसकी एक्स शोरूम कीमत 3.28 लाख रुपए से 3.81 लाख रुपए के बीच है इस हिसाब से वैगन आर के सीएनजी वैरिएंट्स की कीमत 3.98 लाख रुपए से 4.51 लाख रुपए तक हो सकती है।

इससे पहले भी कंपनी मारुति 800 और ओमनी मॉडलों को ड्यूल फ्यूल ऑप्शन के साथ लांच कर चुकी है। ये मॉडल पेट्रोल और एलपीजी के साथ दौड़ सकते हैं। वैगन आर का भी एलपीजी वैरिएंट बाजार में मौजूद था। पर नई वैगन आर लांच करने के बाद कंपनी ने इसका प्रॉडक्शन फिलहाल बंद कर दिया है।

इसी साल कंपनी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा था कि मारुति 2010 से अपने सभी मॉडलों के सीएनजी मॉडल लांच करना शुरू करेगी। दरअसल पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि सीएनजी की कीमतों में हाल ही में प्रति किलो 5 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है फिर भी पेट्रोल डीजल के मुकाबले सीएनजी पर गाड़ी चलाना अभी भी सस्ता है। यही वजह है कि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों की संख्या लागातार बढ़ रही है। ऐसे में बाजार में अपने सभी पोपुलर मॉडल्स के सीएनजी वैरिएंट लांच कर मारुति बाजी मारना चाहती है
 
Top