मारुति ने लांच किए 5 सीएनजी मॉडल

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एक साथ अपनी पांच पॉपुलर कारों के सीएनजी मॉडल को बाजार में उतार दिया है। इसमें मारूति की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कार ऑल्टो के अलावा ईको, वैगन आर, एस्टिलो और एस एक्स-4 के सीएनजी मॉडल शामिल हैं। ये सभी गाड़ियां अपने पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले 50 हजार से 65 हजार रुपए तक महंगी पड़ेंगी। इन कारों के लांच के मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश भी मौजूद थे। मारुति के इस कदम की तरीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में मदद मिलेगी।

मारुति ने इन सीएनजी कारों में खास आईजीपीआई यानी इंटेलिजेंट गैस पोर्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसके जरिए कार के सभी सिलेंडरों के लिए अलग इंजेक्टर होते हैं। यानि चाहे आप कार को पेट्रोल से चलाएं या फिर सीएनजी से, आपके लिए ड्राईविंग का मजा कम नहीं होगा।

इन कारों में सीएनजी भरवाने के लिए साईड में वॉल्व दिए गए हैं। कंपनी यह भी दावा कर रही है कि साधारण सीएनजी कारों के मुकाबले, मारूति के इन सभी मॉडल्स में सीएनजी भरवाने में कम समय लगेगा। मारुति का कहना है कि माइलेज के मामले में भी उसके सीएनजी मॉडल्स, दूसरी सीएनजी कारों से कहीं बेहतर होंगे।

कंपनी के मुताबिक एक किलो सीएनजी में ऑल्टो 26.8 किमी का माइलेज देगी। जबकि ईको 20 किमी, वैगन आर 26.9 किमी, एस्टिलो 26.3 किमी और एस एक्स- 21.4 किलोमीटर की माईलेज देगी। इस हिसाब से एक लीटर पेट्रोल की कीमत में सीएनजी ऑल्टो से 50 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। वहीं सीएनजी एस एक्स-4 एक लीटर पेट्रोल के दाम में 40 किमी की दूर तय करेगी। कंपनी ने फिलहाल अपने सीएनजी मॉडल्स को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और गुजरात में लांच किया है, क्योंकि यहां सीएनजी आसानी से मिल जाती है।

ऑल्टो के सीएनजी मॉडल 8डी स्टैंडर्ड की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.23 लाख रुपए है। वहीं एस्टिलो एलएक्सआई सीएनजी की एक्स शो रूम कीमत 4.05 लाख रुपए, वैगन आर एलएक्सआई सीएनजी 4.11 लाख रुपए, ईको सीएनजी 3.64 लाख और एसएक्स-4 वीएक्सआई सीएनजी की कीमत 7.47 लाख रुपए है। हालांकि ये शुरूआती कीमतें हैं, और आने वाले दिनों में इसमें इजाफा हो सकता है।
 
Top