1500 रुपए में लैपटॉप!

'MANISH'

yaara naal bahara
बाजार में मामूली से मामूली लैपटॉप की कीमत 15 हजार रुपए से कम नहीं होगी। लेकिन भारतीय छात्रों के लिए एक खास तरह का लैपटॉप लांच किया गया है। जिसकी कीमत मात्र 1500 रुपए होगी। हालांकि छात्रों को यह लैपटॉप अगले साल मिलेगा।


इस लैपटॉप में की पैड के साथ ही टच स्क्रीन फीचर भी मौजूद है। साथ ही इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी और यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।


मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रयसों के चलते छोत्रों के लिए यह खास लैपटॉप तैयार किया गया है। पिछले साल छात्रों के लिए बेहद कम दाम वाले लैपटॉप को बनाने का एलान किया गया था। हालांकि तब कहा गया था कि इसकी कीमत 500 रुपए के आसपास होगी। लेकिन इसकी कीमत इससे तीन गुना ज्यादा है। हालांकि मानव संसाधन विकास मंत्री का कहना है कि आने वाले समय में इसकी कीमत को घटाकर 1000 रुपए तक किया जाएगा। ताकि ज्यादा से छात्र इसका फायदा उठा सकें।
 
Top