World 1st Slim Phone Gionee GN9000

Bsg head banger

Bsg Head Banger
gn9000_650_020114112309-1.jpg


चीन की कंपनी जियोनी जल्द ही एक ऐसा मोबाइल फोन पेश करने जा रही है जो दुनिया का सबसे पतला हैंडसेट होगा. जानकारों का दावा है कि उसका नया मोबाइल GN9000 ओक्टा कोर हैंडसेट दुनिया का सबसे स्लिम फोन होगा. यह महज 5.8 मिलीमीटर पतला होगा.

बताया जाता है कि इस हैंडसेट में 5 इंच की स्क्रीन होगी जो एमोलेड टेक्नोलॉजी से लैस होगी. इसका रिजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल होगा और इसमें ड्रैगन ग्लास प्रोटेक्शन होगा.

इसका प्रॉसेसर मीडिया टेक एमटी 6592 होगा. यह एंड्रॉयड 4.2 पर चलेगा. इसमें 2जीबी ऑन बोर्ड रैम होगा तथा इसका स्टोरेज 16 जीबी का होगा.

इस मोबाइल फोन की खूबी इसका रीयर कैमरा होगा जो 12.8 मेगापिक्सल का होगा जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा. इस मोबाइल फोन का वज़न बैटरी के साथ 128 ग्राम होगा.

इसके अलावा इसमें अन्य कई फीचर हैं जैसे यह 3जी को सपोर्ट करता है, इसमें ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस की सुविधा है. इसके अलावा इसमें एफएम रेडियो भी है. कंपनी इस फोन के लॉन्च की बकायदा घोषणा करेगी.
 
Top