होश उड़ा देंगें ये मोबाइल फोन

'MANISH'

yaara naal bahara
अब तक आपने कॉंसेप्ट कार या फिर कॉंसेप्ट बाइक के बारे में सुना होगा। लेकिन अब आपके लिए कॉंसेप्ट मोबाइल तैयार हो चुके हैं। जिनका लुक और डिजाइन देख कर आपके होश उड़ जाएंगे। इन्हें आप फ्यूचर मोबाइल फोन भी कह सकते हैं क्योंकि आने वाले दिनों में ऐसे ही फोन आपको बाजारों में मिलेंगे। नोकिया, एलजी, मोटोरोला, सोनी एरिक्सन और बेन-क्यू जैसी मोबाइल फोन बनाने वाली सभी बड़ी कंपनियों ने अपने कॉंसेप्ट फोन तैयार किए हैं।


एलजी ने अपना कांसेप्ट मोबाइल ‘फ्लटर’ तैयार किया है। जो देखने में हाथ के पंखे जैसा है। यह खास मोबाइल जल्दी ही रिलीज हो रही हॉलीवुड की एक फिल्म में भी दिखेगा। हालांकि फिल्म के नाम का खुलासा अभीं नहीं किया गया है। लेकिन आम ग्राहकों के लिए इसे लांच किया जाएगा या नहीं, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है।


इसी तरह नोकिया ने एन 888 कांसेप्ट तैयार किया है। इसे आसानी कलाई पर बांधा जा सकता है। इसे ब्रेसलेट के आकार का बनाया गया है। पांच साल पहले इसका डिजाइन तैयार किया गया था। हालांकि कंपनी ने अभीं तक इसे लांच करने के बारे में कुछ नहीं कहा है। नोकिया ने ई-97 इनवेलप भी तैयार किया है। जो देखने में वाकई लिफाफे की तरह है। इस फोन में एलईडी स्क्रीन लगाया गया है।


इसी तरह बेन-क्यू-सीमेन्स ने अपना कॉंसेप्ट मोबाइल स्नेक तैयार किया है। यह है भी अपने नाम की ही तरह। देखने में बिल्कुल सांप की तरह। और खास बात यह कि इसे कहीं से भी मोड़ा या घुमाया जा सकता है।


फिलहाल इनमें से कोई भी कॉंसेप्ट फोन लांच नहीं हो रहा है लेकिन इतना तय है कि जह यह फोन लांच होंगे तो बाजार में तहलका मचा देंगे।
 
Top