सिंतबर से मिलेगा नोकिया का डबल सिम फोन

'MANISH'

yaara naal bahara
मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में अपना डूअल-सिम फोन लांच कर दिया है। कंपनी ने एक साथ इसके दो मॉडल- नोकिया सी-1 और नोकिया सी-2 को भारतीय बाजार में उतारा है। सी-1 की बिक्री सितंबर महीने के मध्य तक शुरू हो जाएगी। हालांकि नोकिया कंपनी ने सी-2 की बिक्री कब शुरू होगी इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया है। नोकिया सी-1 की कीमत 1,999 रुपए है। वहीं सी-2 की कीमत पर से कंपनी ने फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो इसकी कीमत 2,500 रुपए के आस पास हो सकती है।

मोबाइल फोन बनाने वाले ग्लोबल ब्रांड्स की बात करें तो भारत में फिलहाल सैमसंग ही इकलौती कंपनी है जो अपने डबल सिम वाले मोबाइल बेच रही है। और इनकी कीमत 3,200 रुपए से लेकर 9,600 रुपए के बीच है। सैमसंग के अलावा है माइक्रोमैक्स, लावा, एयरफोन जैसी कई देसी कंपनियां भी भारतीय बाजार में डूअल सिम मोबाइल फोन बेच रही हैं। खास बात यह है कि इनकी कीमत भी बेहद कम है। लेकिन माना जा रहा है कि नोकिया के सी1 और सी2 के लांच के बाद इनकी बिक्री घट सकती है।
 
Top