माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया लैपटॉप कम टैब&#2354

jassmehra

(---: JaSs MeHrA :---)
369b637e9581189b1fa2170cc16580af_optimal-1.jpg


de3617fccae0a3d1e29a4e7e077ad1f1_optimal-1.jpg


माइक्रोमैक्स ने शुक्रवार को अपना पहला विंडोज 2 इन 1 डिवाइस लॉन्च किया है। कैनवास लैपटैब नाम के इस डिवाइस में विंडोज 10 प्री-लोडेड आएगा। इसके अलावा, ये डिवाइस कंपनी का पहला हाईब्रिड डिवाइस है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को 14999 रुपए में लॉन्च किया गया है।

पहले इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया कैनवास लैपटैब एक जैसी स्पेसिफिकेशन के साथ आता है, लेकिन वो विंडोज 8.1 मॉडल का है और नया लैपटैब विंडोज 10 के साथ लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप का कीबोर्ड डिटैच हो सकता है इसके बाद ये टैबलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

>क्या है खास-

इस लैपटैब में 10.1 इंच की IPS डिस्प्ले स्क्रीन है। स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280*800 पिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा, इस लैपटैब में 7700 mAh की बैटरी है जो कंपनी के अनुसार 10 घंटों का बैकअप देती है। ये लैपटैब सिर्फ 1.1 किलो भारी है। इसे कैरी करना ज्यादा आसान है।

माइक्रोमैक्स का ये कैनवास लैपटैब 1.33 GHz के क्वाड-कोर इंटेल एटम Z3735F प्रोसेसर पर काम करता है। बर्स्ट मोड में चलाने पर ये प्रोसेसर 1.83 GHz तक की स्पीड दे सकता है। इसके अलावा, इस लैपटैब में 2GB DDR3L रैम दी गई है।

माइक्रोमैक्स का ये डिवाइस सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इस टू इन वन में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट की वनड्राइव 1TB क्लाउड स्टोरेज भी खरीद सकते हैं।

कैनवास लैपटैब में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, USB और 3G फीचर दिया गया है।
 
Top