बिना चार्जर के चार्ज होगा मोबाइल

'MANISH'

yaara naal bahara
मोबाइल चार्ज करने के झंझट से अब आपको छुटकारा मिल जाएगा। बिजली ना रहे तो भी आपका मोबाइल काम करता रहेगा। सुन कर आपको हैरानी हो रही होगी पर यह सच है। दरअसल जानी मानी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अब एक ऐसा हैंडसेट लांच किय है, जो सोलर एनर्जी से चार्ज हो जाएगा। इसे नाम दिया गया है वीएफ-247। लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने यह हैंडसेट खासतौर पर ऐसे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्राहकों के लिए लांच किय है, जहां या तो बिजली नहीं है या फिर पावर कट बहुत ज्यादा होता है।


यह फोन सूरज की रौशनी में तो चार्ज होता ही है, घर के भीतर भी दिन की रौशनी में यह चार्ज हो जाएगा। यानि यह जरूरी नही कि इसे चार्ज करने के लिए सूरज की रौशनी में ही रखा जाए।


कंपनी को उम्मीद है वीएफ-247 के लांच के बाद ग्रामीण इलाकों में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद तेजी से बढ़ेगी। फिलहाल गावों की कुल आबादी में से केवल 20 फीसदी लोग ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।
 
Top