नोकिया ने पहली बार लांच किया डबल सिम वाला म&#2

मोबाइल हैंडसेट बाजार एक बार फिर गर्म होने वाला है और इस बार बारी है नोकिया की। नोकिया कंपनी ने भारतीय बाजार में पहली बार डुएल सिम फोन लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स, जेन, लेमन , कार्बन जैसी देसी कंपनियों के डुएल सिम फोन ही बाजार में बिकते थे लेकिन अब नोकिया के डुएल सिम बाजार में उतरने के बाद ग्राहकों के पास ब्रांडेड डुएल सिम फोन खरीदने का विकल्प भी रहेगा।

नोकिया ने अपनी नई सी सीरिज के साथ डुएल सिम मोबाइल फोन को बाजार में उतार दिया है। नोकिया ने सी सीरिज में चार नए हैंडसेट को बाजार में उतारा है जिसमें नोकिया ने पहली बार सी 1 और सी 2 फोन्स को ड्यूल सिम फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च किया है। दरअसल नोकिया की बाजार हिस्सेदारी को लगातार देसी कंपनियों के सस्ते हैंडसेट से चुनौती मिल रही थी। जिससे नोकिया के मार्केट शेयर में भी कमी देखी जा रही थी।

सी 1 फोन में जहां नोकिया पहली बार अपने हैंडसेट में ड्यूल सिम फीचर देगी वही इस फोन में आपको 6 हफ्तों तक बैटरी स्टैंड बाय टाइम मिलेगा जो नोकिया के अब तक लॉन्च हुए सभी फोनों से काफी ज्यादा है । इस फोन में आपको कई और खास फीचर्स भी मिलेंगे । इसके अलावा सी 2 मोबाइल फोन भी ड्यूल सिम फीचर के साथ आएगा । सी 2 में आप अपने दोनों नंबर्स पर मैसेजिंग और कॉल्स रिसीव कर पाएंगे। सी 2 में जहां एक सिम कार्ड बैटरी के नीचे होगा वही दूसरे सिम को आप फोन ऑन रहने के दौरान भी हटा या लगा पाएंगे । इस फोन मे आप एफ एम रेडियो का मजा ले सकेंगे और म्यूजिक स्टोर करने का विकल्प भी इसमें मौजूद रहेगा। नोकिया ने इन दोनों हैंडसेट को लाल, डार्क ग्रे, वार्म ग्रे और ग्रे सहित चार एक्साइटिंग कलर्स और ब्राइट कलर स्क्रीन के साथ उतारेगी। इस फोन में आप जीपीआरएस के द्वारा वेब ब्राउजिंग की सुविधा भी कंपनी दे रही है।

कंपनी ने ये फोन लॉन्च तो कर दिए है लेकिन ग्राहकों को इन फोन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। नोकिया सी 1 फोन को सिंतबर तक बाजार में उतार सकती है जबकि सी2 फोन साल के अंत में बाजार में दस्तक दे सकता है।

नोकिया ने पहली बार डुएल सिम फोन बाजार में कदम रखा है अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नोकिया के इस कदम के बाद सामसुंग, मोटारोला, सोना और एलजी जैसी कंपनियां कब तक और किस रेंज में अपने डुएल सिम फोन लॉन्च करती है।
 

pmsodhi

New member
Re: नोकिया ने पहली बार लांच किया डबल सिम वाला &#2350

Model no kya hai bhai
 
Re: नोकिया ने पहली बार लांच किया डबल सिम वाला &#2350

ਵੈਸੇ ਸੈਮਸੰਗ ਦਾ ਡਬਲ ਸਿਮ ਮਾਰਕਿਟ ਵਿੱਚ ਥੋੜੇ ਚਿਰ ਤੋ ਹੈ........
 
Re: नोकिया ने पहली बार लांच किया डबल सिम वाला &#2350

Tfs,,, Bt What is model :-?
 
Re: ਛੱਡੋ ਨੋਕੀਆ ਨੂੰ ,

ਨੋਕੀਆ ਦਾ ਤੇ ਪਤਾ ਨਈ, ਕਦ ਮਿਲਣੇ ,
ਸੈਮਸੰਗ ਦਾ fizz ਦੇਖ ਲਵੋ, ਉਦਾਂ LG ਦਾ Gx -500 ਵੀ ਵਧੀਆ ਹੈ.
 
Re: नोकिया ने पहली बार लांच किया डबल सिम वाला &#2350

नोकिया ने अपनी नई सी सीरिज के साथ डुएल सिम मोबाइल फोन को बाजार में उतार दिया है। नोकिया ने सी सीरिज में चार नए हैंडसेट को बाजार में उतारा है जिसमें नोकिया ने पहली बार सी 1 और सी 2 फोन्स को ड्यूल सिम फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च किया है।
सी 1 फोन में जहां नोकिया पहली बार अपने हैंडसेट में ड्यूल सिम फीचर देगी वही इस फोन में आपको 6 हफ्तों तक बैटरी स्टैंड बाय टाइम मिलेगा जो नोकिया के अब तक लॉन्च हुए सभी फोनों से काफी ज्यादा है । इस फोन में आपको कई और खास फीचर्स भी मिलेंगे । इसके अलावा सी 2 मोबाइल फोन भी ड्यूल सिम फीचर के साथ आएगा । सी 2 में आप अपने दोनों नंबर्स पर मैसेजिंग और कॉल्स रिसीव कर पाएंगे। सी 2 में जहां एक सिम कार्ड बैटरी के नीचे होगा वही दूसरे सिम को आप फोन ऑन रहने के दौरान भी हटा या लगा पाएंगे । इस फोन मे आप एफ एम रेडियो का मजा ले सकेंगे और म्यूजिक स्टोर करने का विकल्प भी इसमें मौजूद रहेगा। नोकिया ने इन दोनों हैंडसेट को लाल, डार्क ग्रे, वार्म ग्रे और ग्रे सहित चार एक्साइटिंग कलर्स और ब्राइट कलर स्क्रीन के साथ उतारेगी। इस फोन में आप जीपीआरएस के द्वारा वेब ब्राउजिंग की सुविधा भी कंपनी दे रही है।



c1 & c2 2 model aa rhe haan g
 
Re: नोकिया ने पहली बार लांच किया डबल सिम वाला &#2350

ਯਾਰ ਨੋਕੀਆ ਦਾ ਤੇ ਨਾ ਸੁਣ ਕੇ ਈ ਹਾਸਾ ਆ ਜਾਂਦਾ, "ਸੀਟੂ" ਘੱਟੋ ਘੱਟ ਨਾਮ ਤਾਂ ਕੋਈ ਚੰਗਾ ਰੱਖ ਲੈਂਦੇ........
 
Re: नोकिया ने पहली बार लांच किया डबल सिम वाला &#2350

ਬਈ ਏਹਨੂੰ ਐਕਸਪਲੇਨ ਕਰਕੇ ਮੇਰਾ ਬੈਨ ਹੋਣ ਦਾ ਕੋਈ ਇਰਾਦਾ ਨਹੀ.......
ਪਰ ਜਨਰਲਨਾਲਿਜ ਲਈ ਵਧੀਆ ਸਵਾਲ ਆ..........
 
Top