लांच हो गया ‘ब्लैकबेरी टॉर्च’

'MANISH'

yaara naal bahara
एप्पल के आईफोन-4 के लिए चुनौतियों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। स्मार्टफोन बनाने वाली दुनियाभर की कंपनियां आईफोन-4 को टक्कर देने के लिए अपने स्मार्टफोन बाजार में उतार रही है। अब ब्लैकबेरी को बनाने वाली कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन यानि रिम ने अपना नया स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। इस हैंडसेट का नाम है ‘ब्लैकबेरी टॉर्च’।


रिम के इस नए हैंटसेट की बिक्री 12 अगस्त से शुरू हो जाएगी। न्यूयार्क में रिम ने अपने इस नए नवेले हैंडसेट को लोगों के सामने पेश किया। इस खास स्मार्टफोन में टच-स्क्रीन तो है ही, इसके अवाला इसमें स्लाइड की पैड भी दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर पक्चर क्वालिटी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा और फ्लैश भी दिया गया है। ‘ब्लैकबेरी टॉर्च’ की कीमत है 9,500 रुपया। रिम का यह नया स्मार्टफोन आईफोन-4 को कितनी टक्कर देगा ये तो 12 अगस्त के बाद ही पता चलेगा।
 
Top